Wednesday, October 23, 2024

यूपी: ताड़ना का अर्थ ‘देखना’ होता है ‘मारना’ नहीं, रामचरितमानस विवाद पर बोले सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा में 2 घंटे 8 मिनट के अपने भाषण में तमाम मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने सपा पर माफियाओं को पोषित करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा सीएम योगी ने रामचरितमानस विवाद पर भी बात की। गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस के एक दोहे पर पिछले एक महीने से जो विवाद छिड़ा हुआ है। उसपर भी सीएम योगी ने जवाब दिया।

उत्तर प्रदेश राम-कृष्ण की जन्मस्थली

अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि इस ग्रंथ ने सदियों से हिंदू समाज को एकजुट करके रखा है, लेकिन आज उसका अपमान हो रहा है। रामचरितमानस को फाड़ा और जलाया गया है। इस दौरान एक घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब मैं प्रवासी भारत सम्मलेन में शामिल होने मॉरीसस गया हुआ था तो उनसे पूछा कि आपके पास भारत से लाई गई कोई धरोहर है तो उन्होंने रामचरितमानस दिखाई। हमें तो इस बात का गर्व करना चाहिए की उत्तर प्रदेश राम-कृष्ण की जन्मस्थली है।

ताड़ना का मतलब देखना होता है न की किसी को मारना

सीएम योगी ने कहा कि अवधी और बुंदेलखंडी में ताड़ना का अर्थ देखना होता है न की किसी को मारना। रामचरितमानस में लिखे गए शूद्र शब्द का अर्थ श्रमिक से है न कि किसी जाति से। इस दौरान अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं।

Latest news
Related news