Thursday, November 7, 2024

UP Bypoll: बंटेंगे तो कटेंगे…एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…आगरा में बोले सीएम योगी

लखनऊ : आज सोमवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं। जहां उन्होंने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण किया। इस कड़ी में सीएम योगी ने प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी इशारा किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी लोगों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का अनुसरण कर काम करने के लिए कहा। मौके पर उन्होंने कहा कि हमें भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए काम करना है।

देश तभी मजबूत होगा जब हम एकजुट रहेंगे

कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. देश तभी मजबूत होगा जब हम एकजुट रहेंगे। बांटेंगे तो कटेंगे . आप बांग्लादेश को देखिए. वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। यदि हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।’ हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्यक्रम करने होंगे।”

जो देश की चुनौती है वो सनातन धर्म की चुनौती है

मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखने की जरुरत हैं। सनातन धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म के सामने हैं। जो देश की चुनौती है वो सनातन धर्म की चुनौती है। इन्हें कोई भी एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता. याद रखें कि अगर समाज फिर से बंट गया और जो साजिशें हो रही हैं वो सफल हो गईं तो बांग्लादेश के अंदर क्या हो रहा है, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं.

विपक्षी दलों पर जमकर बोले हमला

इस दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोले। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा, भेदभाव को खत्म करना पड़ेगा। एक-एक को जोड़ कर रखना होगा। बांटने वाले शक्तियों से दूर रहना होगा। हमें सबसे पहले देश को चुनना हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि देश के लोगों के अंदर जो राष्ट्रप्रेम हैं वो हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है।

Latest news
Related news