लखनऊ। अमेठी के आरिफ और सारस के बीच की दोस्ती इन दिनों चर्चा में है। मंगलवार को करीब 27 दिन बाद आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने पहुंचे। जहां सारस ने पंख खोलकर अपने प्रिय मित्र का स्वागत किया। दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी आरिफ और सारस के समर्थन में उतर आए हैं।
वरुण ने कही ये बात
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर CM योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि सारस को वापस आरिफ को लौटा दीजिए। वरुण गांधी लिखते है कि सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।
CM से की ये अपील
मालूम हो कि सोमवार को आरिफ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उसने कहा था कि सारस के वियोग में वह पंद्रह दिनों से घर नहीं गया है। इस दौरान उसने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा था कि सारस को आजाद कर दिया जाए। सारस से आरिफ का लगाव देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग गुहार लगा रहे है कि उसे उसके दोस्त के पास वापिस भेज देना चाहिए।