Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपीः भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

यूपीः भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

लखनऊ। संसद भवन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के बाद प्रदेश में सियासी तेज हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दानिश अली पर कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में दानिश अली को सीरियल ऑफेंडर बताया है। दानिश […]

Advertisement
UP: BJP MP Ravi Kishan wrote a letter to the Lok Sabha Speaker
  • September 24, 2023 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। संसद भवन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के बाद प्रदेश में सियासी तेज हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दानिश अली पर कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में दानिश अली को सीरियल ऑफेंडर बताया है।

दानिश किसी को भी करते हैं परेशान – रवि किशन

सांसद रवि किशन ने उदाहरण देते हुए लोकसभा स्पीकर को लिखा कि पिछले साल दिसंबर में जब मैं जनसंख्या नियंत्रण पर निजी विधेयक पेश कर रहा था, उस समय दानिश अली द्वारा निजी टिप्पणी मेरे खिलाफ की गई थी. उन्होंने आगे लिखा कि दानिश अली की आदत है. वह लोकसभा में लोगों को बेवजह टोकते हैं. इतना ही नहीं बिना किसी काम के या बेवजह किसी को भी परेशान करते हैं. इसके बाद उन्होंने इस प्रकरण पर जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है।

आरोप साबित हुई तो राजनीतिक छोड़ देंगे – दानिश अली

बता दें, कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था. उन्होंने इस पत्र में दानिश अली पर आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी को उन्होंने उकसाया था. निशिकांत दुबे झारखंड की गोड्डा संसदीय सीट से सांसद है. निशिकांत ने खत में लिखा कि रमेश बिधूड़ी ने जो कहा वह सही नहीं था. वहीं दानिश अली पर उन्होंने बिधूड़ी को उकसाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि बिधूड़ी ने पीएम मोदी पर दानिश अली द्वारा की गई टिप्पणी के बाद विवादित बयान आवेश में आकर दिया। वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर बसपा सांसद दानिश अली ने चुनौती देते हुए कहा है कि उनपर लगे अगर एक भी आरोप साबित होते हैं तो वे हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे।


Advertisement