Thursday, November 21, 2024

यूपी: आजम खान के घर फेंकी कई पोटली पर हुआ बड़ा खुलासा, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ। सपा के दिग्गज नेता आजम खान के घर में फेंकी गई पोटली के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि गुरुवार रात आजम खान के घर में कपड़ों से भरी एक पोटली फेंकने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को ये खबर वायरल हो गई थी। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह के सवाल उठाने लगे थे। कोई इसे तंत्र मंत्र से जोड़ रहा था तो कोई पुलिस के ऊपर आजम खान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा था। रामपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।

आरोपी की हुई पहचान

आरोपी व्यक्ति की पहचान शेखों वाली गली के रहने वाले मोहम्मद फहमीद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि फहमीद की दिमागी हालत सही नहीं है। वहीं आजम खान की सुरक्षा में लगाए गए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया हैं।

मेंटल हॉस्पिटल जाएगा आरोपी

बता दें कि सपा नेता आजम खान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई हैं। लेकिन जिस वक़्त यह घटना हुई उस वक़्त तीन पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक आदमी ने आजाम खान के घर में पोटली फेंक दी थी। इसे लेकर उनकी पत्नी ताजीन फातिमा डर गई और पुलिस को फ़ोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। जब सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया तो आरोपी पड़ोस का लड़का निकला। उसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसकी दिमागी हालत सही नहीं है। उसे अब मेंटल हॉस्पिटल भिजवाया जाएगा।

Latest news
Related news