Sunday, November 10, 2024

यूपी: निकाय चुनाव से पहले CM योगी ने बुलाई पूरे मंत्रिमंडल की बैठक, सभी मंत्री होंगे शामिल

लखनऊ। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गयी है। राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जायेंगे। 4 और 11 मई को मतदान है जबकि 13 मई को मतगणना होगी। इसी कड़ी में CM योगी ने आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर पूरे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई हैं। इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आचार संहिता के पालन से लेकर बीजेपी सरकार के कामकाज को जनता के समक्ष कैसे रखना है, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहेंगे।

प्रचार सामग्री हटाने का काम शुरू

बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आयोग के अनुसार मेयर और पार्षद के चुनाव EVM और नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर के ज़रिए संपन्न होंगे। वहीं आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम की टीमों ने बैनर-होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है। राज्य में 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं।

बीजेपी चुनाव के लिए तैयार

दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा है कि नगर निकाय चुनाव के लिए BJP पूरी तरह तैयार है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है… 27% पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी ने साजिश के तहत विवाद कराया था, लेकिन उसकी साजिश नाकाम हो गई।

Latest news
Related news