लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद को एक और बड़ा झटका लग सकता है। अतीक को सजा मिलने के बाद बसपा के इरादे बदल गए हैं। खबर के मुताबिक बसपा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काटने की तैयारी कर रही है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले बसपा की तरफ से शाइस्ता को मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया था।
मायावती का निर्णय अंतिम
पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज की मेयर सीट आरक्षित हो या न हो लेकिन बसपा ने मन बना लिया है कि शाइस्ता की जगह किसी अन्य को टिकट दिया जाएगा। इसे लेकर अब बस औपचारिक घोषणा होने का इंतजार है। बसपा के कुछ पदाधिकारियों के अनुसार शाइस्ता परवीन को पुलिस ने फरार घोषित कर रखा है। उसके परिवार के ज्यादातर लोग या तो जेल में हैं या फिर फरार हैं। ऐसे में जैसे ही आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। बसपा नए प्रत्याशी का ऐलान कर देगी। जिलाध्यक्ष टीएन जैसल ने कहा है कि मेयर प्रत्याशी पर अंतिम निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती लेंगी।
3 को बसपा करेगी बैठक
3 अप्रैल को बसपा की जिला समिति की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। आधे पदों पर पर प्रत्याशी पहले से ही तय कर लिए गए हैं। बैठक के दौरान आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी।