लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पर पंहुची। बता दें कि लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती एवं राबड़ी देवी आज ही लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। जहां बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव एवं उनके परिवार को जमानत मिल गई। 50-50 हज़ार के मुचलके पर उन्हें जमानत दी गई।
अखिलेश यादव भी करेंगे मुलाकात
बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी लालू यादव एवं राबड़ी देवी से मुलाकात कर सकते है। लालू यादव इस वक़्त अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे है।
डिंपल ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा नेता डिंपल यादव बुधवार को संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची थी। वहां जाकर उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की। लालू-राबड़ी से मुलाकात कर वापस लौटते समय डिंपल यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ लाउडस्पीकरों पर बात कर सकती है। लेकिन युवाओं के नौकरी का सवाल नहीं उठाती। लाउडस्पीकरों को लगाने या हटाने से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती है। इससे किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती।
फिर से गरमाया लाउडस्पीकरों का मुद्दा
बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश जारी किया गया था। जिसके बाद यूपी में एकबार फिर से लाउडस्पीकरों का मुद्दा गरमा गया। अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है।