लखनऊ। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम पर की गई विवादित टिप्पणी मामले में गुजरात के सूरत जिला कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले में अब राहुल गांधी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का साथ मिला है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है।
नगण्य मुकदमों में फंसा रही बीजेपी
राहुल गांधी के समर्थन में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है। भाजपा विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसा रही है। उसके पर न जाने कितने मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए। देश की मानहानि,जनता की मानहानि का केस होना चाहिए। सौहार्द की मानहानि,संविधान की मानहानि का केस होना चाहिए। अर्थव्यवस्था की मानहानि का भी बीजेपी पर केस होना चाहिए।
राहुल को दो साल कैद की
बता दें कि सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है। उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि उन्हें इस मामले में 30 दिन के लिए बेल दी गई है। इस दौरान वह कहीं और अपील कर सकते है।