Friday, September 20, 2024

यूपी: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप दें सरकार, झूठी बात करना छोड़ दे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पास हुए सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। साथ ही में प्रदेश सरकार पर निशाना भी साध दिया है।

अखिलेश ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा उन्होंने पास हुए प्रतिभावान छात्रों को सरकार से लैपटॉप देने की मांग की है। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की तरह से, प्रतिभावान छात्रों को भाजपा सरकार भी लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करे या फिर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य व रोज़गार की झूठी बात करना छोड़ दे।

इतने परीक्षार्थी हुए पास

10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।आपको बता दें कि 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया है। दोपहर डेढ़ बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी किया। 12 वीं में महोबा के शुभ छापरा स्टेट टॉपर बने हैं तो 10 वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।

Latest news
Related news