Thursday, November 21, 2024

यूपी: बिजली संकट पर अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना, बोले-बुलडोजर की नहीं जेनरेटर की जरूरत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस वक्त बिजलीकर्मियों की हड़ताल चल रही हैं। जिस वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है। इसे लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कोलकाता में मौजूद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है। बच्चे-बूढ़े सभी परेशान हैं, मरीज़ों का हाल बेहाल है। व्यापार-कारोबार सब ठप्प है और प्रशासन की बत्ती गुल है। बीजेपी सरकार समझ ले कि प्रदेश को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है।

यूपी सरकार हड़तालियों को करेगी बर्खास्त

बता दें कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर ऊर्जा मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 6 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि हड़ताली कर्मियों के पास 4 घंटे का समय है। यदि वो तय समय पर अपने काम पर वापस नहीं लौटे तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी। सभी संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर दी जायेगी। बता दें कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के 22 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन 22 लोगों पर एस्मा भी लगाया गया है। जबकि 24 घंटे में 1332 संविदा कर्मी बर्खास्त किए गए है।

मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी बैठक

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित विभाग के अन्य अफसरों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजय में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए और कहा कि हड़ताल पर जाने वाले बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Latest news
Related news