लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मध्य प्रदेश से वापसी के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव उनसे मिलने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। शिवपाल यादव के अलावा सपा के कई नेता पार्टी दफ्तर में मौजूद हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तैयारियां तेज कर दी है। एमपी से लौटते ही अखिलेश ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर चाचा शिवपाल से मुलाकत की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।
अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सियासी जंग शुरू हो गई है। चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव की नजदीकियां तेजी से बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए दोनों नेताओं के बीच घंटों मीटिंग हुई।
20 % महिलाओं को मिलेगा टिकट
एमपी दौरे के तुरंत बाद चाचा और भतीजे के बीच की यह मुलाक़ात बेहद अहम माना जा रहा है। इसे मीटिंग को लेकर विपक्ष में भी सियासी खलबली शुरू हो गई है। इस बैठक के दौरान अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर हमलावर भी हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला वंदन अधिनियम के तहत 33 % आरक्षण की बात कर रही है लेकिन बीजेपी खुद अपने कहे पर नहीं चल रही। हालांकि भाजपा अपना वादा पूरा करे या न करे लेकिन हम अपनी पार्टी में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण देंगे। बता दें कि शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव कैंप कार्यालय गये