लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान और अखिलेश यादव के बीच में फूट पड़ती दिख रही है। आजम खान के करीबी आसिम रजा ने रामपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। आसिम रजा आजम खान के करीबी बताये जाते हैं। इधर […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान और अखिलेश यादव के बीच में फूट पड़ती दिख रही है। आजम खान के करीबी आसिम रजा ने रामपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। आसिम रजा आजम खान के करीबी बताये जाते हैं। इधर जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने भी रामपुर से पर्चा भरा है।
लखनऊ में सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने जानकारी दी कि जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को समाजवादी पार्टी ने रामपुर से उतारा है। उन्होंने पर्चा भी भर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि वो ही सपा के प्रत्याशी हैं। वहीं जब आसिम रजा से पूछा गया कि रामपुर से सपा प्रत्याशी तो मोहिबुल्लाह नदवी है तो उन्होंने कहा कि आपके पास कोई आधिकारिक कागज है?