Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार…महाकुंभ जाम मामले में यूपी की व्यवस्था पर अखिलेश यादव

ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार…महाकुंभ जाम मामले में यूपी की व्यवस्था पर अखिलेश यादव

लखनऊ: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान माघ पूर्णिमा पर होने वाला है। इस वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। जिस कारण से पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा हैं। इस भीड़ की वजह से प्रयागराज से सटे जिले की बॉर्डर के पास सड़क […]

Advertisement
  • February 11, 2025 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान माघ पूर्णिमा पर होने वाला है। इस वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। जिस कारण से पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा हैं। इस भीड़ की वजह से प्रयागराज से सटे जिले की बॉर्डर के पास सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है। इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

 

सरकार पर बोला हमला

इस बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले पर केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है.

 

इंतजामों की पोल खुल गई

 

अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहा कि सरकार ने दावा किया था कि 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम किए गए हैं लेकिन पहले ही स्नान में इंतजामों की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गये लोगों की संख्या भी नहीं बतायी जा रही है.

 

महाकुंभ जाम पर बोले अखिलेश

 

महाकुंभ के कारण लग रहे जाम पर अखिलेश ने कहा कि लोग 3-3 दिन से गाड़ियों में बैठे हैं. प्रयागराज के लोग न सिर्फ शहर के बाहर बल्कि शहर के अंदर भी नजरबंद हैं. राज्य सरकार ने सिर्फ छवि चमकाने का प्रयास किया है, जबकि यह एक धार्मिक कार्य है और इसमें छवि चमकाने जैसा कुछ नहीं होना चाहिए.


Advertisement