Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘ये डबल इंफेक्शन सरकार…’, संगम की गंगाजल पर आई रिपोर्ट के बाद शिवपाल यादव का बड़ा बयान

‘ये डबल इंफेक्शन सरकार…’, संगम की गंगाजल पर आई रिपोर्ट के बाद शिवपाल यादव का बड़ा बयान

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले जल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब संगम में रोज लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान CPCB ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि संगम का पानी नहाने लायक नहीं है। जिसके बाद इस मामले में राजनीति शुरू […]

Advertisement
  • February 19, 2025 6:14 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले जल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब संगम में रोज लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान CPCB ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि संगम का पानी नहाने लायक नहीं है। जिसके बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई। इस बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है या डबल इंफकेशन की.

 

योगी सरकार पर बोला हमला

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर महाकुंभ के जल को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “महा कुंभ में गंगा स्नान से पहले पानी शुद्ध करने के सरकारी दावों की पोल खुल गई! CPCB रिपोर्ट कहती है कि पानी में फ़ीकल बैक्टीरिया तय सीमा से ज़्यादा है। अब भक्त सोच रहे हैं – ये “डबल इंजन सरकार” है या “डबल इंफेक्शन सरकार”?

 

रिपोर्ट में किया गया था दावा

 

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सोमवार को गंगा-यमुना जल की गुणवत्ता पर अपनी रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को सौंप दी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महाकुंभ के पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ गई है, जिससे नदी में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि महाकुंभ चल रहा है, इसलिए प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर फीकल कोलीफॉर्म का स्तर स्नान के लिए पानी की प्राथमिक गुणवत्ता के मुताबिक नहीं है. वहीं संभावना है कि आज बुधवार को यूपी विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर बरस सकती है। इस वजह से कहा जा रहा है कि आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने वाली है।

 

 

 


Advertisement