Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘उन्हें वहां से वापस लाया जाए…’, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर बोलीं मायावती, कांग्रेस को भी लपेटा

‘उन्हें वहां से वापस लाया जाए…’, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर बोलीं मायावती, कांग्रेस को भी लपेटा

लखनऊ: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना कर हमला किया जा रहा है। इसको लेकर भारत में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस पर बसपा प्रमुख मायावती का भी बयान सामने आया है. इसे लेकर बसपा सुप्रीमो ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी को लेकर […]

Advertisement
  • December 8, 2024 7:42 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना कर हमला किया जा रहा है। इसको लेकर भारत में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस पर बसपा प्रमुख मायावती का भी बयान सामने आया है. इसे लेकर बसपा सुप्रीमो ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए संभल-संभल का नारा लगा रही है।

मायावती ने कहा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू दलित सबसे ज्यादा हिंसा के शिकार हैं. सरकार को उन्हें वापस भारत लाना चाहिए. मायावती ने आगे कहा, बंटवारे के समय दलित बहुल इलाकों को पाकिस्तान को देने की जो साजिश कांग्रेस ने रची थी, आज उसका परिणाम बांग्लादेश हिंसा है. मायावती ने आगे कहा कि बांग्लादेश के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि दलितों और अन्य कमजोर वर्गों को शोषण का शिकार न होना पड़े.

अंबेडकर के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बोलीं

बंटवारे के समय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भी मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसा. बसपा सुप्रीमो ने कहा, विभाजन के समय बाबा साहेब बंगाल के जयसोर-खुलना इलाके से चुने गए थे, जो दलित और हिंदू बहुल इलाका था. लेकिन कांग्रेस ने वो भी पाकिस्तान को दे दिया.

बांग्लादेश के मौजूदा स्थिति पर भड़की

इसके साथ ही मायावती ने बांग्लादेश के आज के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने कहा, विभाजन के समय कांग्रेस पार्टी ने दलितों के प्रति अपनी संकीर्ण जातिवादी मानसिकता के कारण जो गलत कार्य किये थे, उन्हें सुधारना चाहिए। मायावती ने आगे कहा, दलित वर्ग के कई लोग आज वहां उत्पीड़न के शिकार हैं, ऐसे में उन्हें हर तरह की सुरक्षा और संरक्षण देने का प्रयास किया जाना चाहिए और यदि संभव हो तो उन्हें भारत लाया जाना चाहिए.


Advertisement