लखनऊ: प्रभात पांडे की मौत को लेकर चल रहे विवाद पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि हम प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. सरकार की व्यवस्था, पुलिस ने जिस तरह से बैरिकेडिंग की थी, जिस तरह से कांटेदार बैरिकेड लगाए थे, वह ठीक नहीं था। मैंने पहले भी कहा था कि यह पूरी तरह से हमारे लोगों को परेशान करने के लिए किया गया था, हमारे लोगों को मारने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे।
पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप
अजय राय ने कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता आगे बढ़े तो जिस तरह से पुलिस ने अपना बल प्रयोग किया. लोगों पर लात-घूंसे बरसाए गए और फिर हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घायल कर दिया. चोट के निशान न होते हुए भी अगर दम घुटने की बात सामने आई है तो भीड़ में क्या होता है. अगर किसी को कहीं भी दबाया जाए तो स्वाभाविक है कि उसे दबाव, घुटन, घुटन महसूस होगी और इसलिए वह मर जाएगा।
बाबा साहेब मुद्दे पर बीजेपी फंस चुकी है
इस घटना पर उन्होंने कहा कि पुलिस को सरकार के दबाव में काम नहीं करना चाहिए, पुलिस को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पुलिस ने दबाव बनाया, जिस कारण प्रभात पांडे की मौत हो गयी. उन्होंने आगे कहा हम पूरी तरह से प्रभात पांडे के परिवार के साथ खड़े हैं।’ हम उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग कर रहे हैं।’ रायबरेली में लगाए गए पोस्टर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर बुरी तरह से फंस चुकी है.