Thursday, September 19, 2024

UP Politics: 100 रूपए किलो दाल की कीमत को लेकर दिए गए बयान पर मचा बवाल, प्रदेश में लगा होर्डिंग

लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक प्रदेश में दाल की कीमत 100 रुपए से अधिक नहीं हैं। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दाल की कीमतों को लेकर उठे सवाल के जवाब में उन्होंने यह दावा किया है, कि कहीं भी 200 रुपए किलो दाल नहीं बिक रही हैं, आप गलत सूचना दे रहे हैं। 100 रुपए किलो से ज्यादा कीमत पर दाल नहीं बिक रही है। सवाल दोहराए जाने पर उन्होंने हंसकर बात को टालने की कोशिश की। बगल में बैठे कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मुस्कुराते नजर आए।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा काम उत्पादन को बढ़ाना

दाल की कीमतों को लेकर कृषि मंत्री के दावे को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । सपा के सांसद लालजी वर्मा ने कृषि मंत्री के वीडियो को पोस्ट करके उन्हें घेरने की कोशिश की है । उन्होंने कहा है कि कृषि मंत्री किसी और ग्रह पर रहते हैं, इसीलिए इन्हें दाल के दाम पता नहीं हैं। हालांकि, बात बिगड़ती देख कृषि मंत्री ने सपष्ट किया कि हमारा काम (बतौर कृषि मंत्री) उत्पादन को बढ़ाना है। हमारे देश में 25-30 हजार करोड़ रुपए का दलहन का आयात होता है। 1.20 लाख करोड़ का तिलहन का आयात होता है। जरूरत इस बात की है कि कैसे हम तिलहन और दलहन में आत्मनिर्भर बनें। समाधान यह है कि हम दलहन और तिलहन की खेती की ओर कैसे किसानों को जागरूक करें?

दाल वाले बयान पर लगा होर्डिंग

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में दलहन व तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में वर्ष 2016-17 में तिलहन उत्पादन 12.40 लाख टन था। जो गत वित्तीय वर्ष बढ़कर 28.16 लाख टन पहुंच गया है। इस दौरान दलहन उत्पादन भी 23.94 लाख टन से बढ़कर 32.53 लाख टन पहुंच गया है। कृषि मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने होर्डिंग लगाया है। होर्डिंग में लिखा है कि 100 रुपए की दाल लेनी हो तो कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संपर्क करें। यूपी प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा यह होर्डिंग लगाया गया है।

Latest news
Related news