Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मंत्रीजी ने स्टेशन के अंदर एस्क्लेटर तक घुसा दी कार, अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- अच्छा हुआ बुलडोजर से नहीं गए…

मंत्रीजी ने स्टेशन के अंदर एस्क्लेटर तक घुसा दी कार, अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- अच्छा हुआ बुलडोजर से नहीं गए…

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने मामला सामने आया है। मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल न चलना पड़े और देर न हो जाए इसलिए उन्होंने अपनी SUV को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचा दिया। यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेन […]

Advertisement
  • August 24, 2023 10:23 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने मामला सामने आया है। मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल न चलना पड़े और देर न हो जाए इसलिए उन्होंने अपनी SUV को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचा दिया। यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गए थे। उस दौरान गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल पैदल चलने से बचने के लिए मंत्री जी ने स्टेशन के अंदर ही गाड़ी घुसा दी।

जानिए मामला

मंत्री जी का आर्डर सुनकर चालक ने कार स्टेशन के रैंप पर चढ़ा दी। वहीं स्टेशन के अंदर कार आती देखकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन में बैठना था। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती है और जीआरपी के मुताबिक ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस वजह से मंत्री जी ने अपनी कार रैंप पर चढ़ा दी। इसके बाद वो प्लेटफार्म तक पहुंचे।

अखिलेश का तंज भरा ट्वीट

इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर लेकर स्टेशन पर नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश के इस तंज भरे ट्वीट को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।


Advertisement