पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी नेताओं की महाबैठक खत्म हो गई है। विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। बता दें कि इस बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में करीब ढाई घंटे तक मीटिंग हुई। वहीं इस बैठक को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है।
विपक्ष के लिए दुर्घटना की तरह हो गई बैठक
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पटना की बैठक विपक्ष के लिए दुर्घटना की तरह हो गई है। विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कोई भी नेता नहीं है। विपक्षी दलों का एकत्रीकरण सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नाम का खौफ है। 2024 में किसी के ऊपर हार का ठीकरा न फूटे इसलिए भी यह लोग साथ आए हैं।
मीटिंग में शामिल होने वाले नेता
इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, भगवंत मान, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे नेता शामिल हुए।