Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, पुलिस पर किया था जानलेवा हमला

मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी, पुलिस पर किया था जानलेवा हमला

लखनऊ। सुल्तानपुर के कुड़वार थानाक्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनमें से एक बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना बीते सोमवार की रात की है। जब क्षेत्र के भ्रमण […]

Advertisement
encounter
  • January 31, 2025 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। सुल्तानपुर के कुड़वार थानाक्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनमें से एक बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना बीते सोमवार की रात की है। जब क्षेत्र के भ्रमण से लौट रही पुलिस की टीम पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस हमले में उप निरीक्षक रामबाबू सिंह और आरक्षी अनुज सिंह घायल हो गए। उप निरीक्षक रामबाबू सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कई आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया। कुड़वार थाने में इस मामले में दो नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बुधवार की देर रात सूचना मिली कि तीन संदिग्ध धनपतगंज से कुड़वार की ओर आ रहे हैं।

वाहनों की कर रहे थे जांच

इस सूचना पर थाना कुड़वार पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगी। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। फरार बदमाश की तलाश जारी है। दरअसल सोमवार की रात जब उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह और कॉन्‍स्टेबल अनुज तिवारी प्रतापपुर तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे।

चकमा देकर भागे आरोपी

चेकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। बाद में पता चला कि ये व्यक्ति अमेठी के अभय प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह और सुल्तानपुर के अमरनाथ तिवारी उर्फ लोधी थे। जिसके बाद चेकिंग से लौट रहे पुलिस पर दोनों आरोपियों ने कई लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।


Advertisement