लखनऊ। यूपी के अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हड़कंप मच गया है। दरअसल बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में बसपा नेता दानिश अली को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की। बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने न सिर्फ बसपा नेता के खिलाफ अमर्यादित […]
लखनऊ। यूपी के अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हड़कंप मच गया है। दरअसल बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में बसपा नेता दानिश अली को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की। बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने न सिर्फ बसपा नेता के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि उनकी धार्मिक पहचान को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है।
राजद नेता एवं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार उनकी सदस्यता को रद्द करे। यह काफी निंदनीय है। ये लोग संविधान और तिरंगा को नहीं मानते। हम चाहेंगे कि इनके खिलाफ मुकदमा हो। इस तरह के शब्द का प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो एक सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। स्पीकर इसकी जांच करायेंगे या फिर मैं भारी मन से इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।