Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Targets: 3 नेता बने पप्पू यादव का निशाना, इन पर 10 करोड़ की मानहानि का दर्ज कराएंगे केस

Targets: 3 नेता बने पप्पू यादव का निशाना, इन पर 10 करोड़ की मानहानि का दर्ज कराएंगे केस

पटना। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के 3 नेताओं को खुलेआम चुनौती दी है। जिनमें से एक जेडीयू के प्रवक्ता, राज्य सरकार के मंत्री, और एक पूर्व सांसद शामिल हैं। हालांकि पप्पू यादव ने अपने मुंह से इन तीन नेताओं का जिक्र नहीं किया है। बीते रविवार को पप्पू यादव पूर्णिया में […]

Advertisement
Targets
  • December 9, 2024 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के 3 नेताओं को खुलेआम चुनौती दी है। जिनमें से एक जेडीयू के प्रवक्ता, राज्य सरकार के मंत्री, और एक पूर्व सांसद शामिल हैं। हालांकि पप्पू यादव ने अपने मुंह से इन तीन नेताओं का जिक्र नहीं किया है। बीते रविवार को पप्पू यादव पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

पूर्व सांसद की दी नसीहत

पप्पू यादव ने बिना नाम लिए एक पूर्व सांसद को नसीहत दे डाली। नसीहत देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “गाली-गलौज की भाषा छोड़ दीजिए। मैं जिस दिन फैसला ले लूंगा मेरे प्यादे से लड़ने की औकात नहीं होगी। ” पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का कहना है कि वह इन तीनों नेताओं पर वे 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने इन तीनों नेताओं की तुलना कुत्ते से कर दी। पप्पू यादव ने कहा कि ये सभी लोग गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं।

आलोचना सत्य के साथ किजिए

हमने तीनों की सहायता की है। पप्पू यादव ने एक दूसरे नेता को लेकर कहा, “एक प्रवक्ता जो पटना में बैठते हैं, जिनको आरजेडी का प्रवक्ता इतनी गाली देता है कि वे इसलिए जवाब नहीं देते हैं क्योंकि वह उसी की जाति है। ” उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि समाज का माहौल खराब हो। सांसद ने कहा, “आपसे हाथ जोड़ता हूं कि आप आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए, सत्य के साथ कीजिए।”

मामले की जांच सीबीआई करें

सांसद पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जांच की मांग लेकर वे हाईकोर्ट पहुंच गए है। अगले शुक्रवार को इस मामले में अंतिम बहस होगी। इसी को लेकर सांसद ने कहा कि धमकी प्रकरण में ये 3 नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे है्ं। पप्पू यादव ने अपने वकील को प्रमाण दिए हैं ताकि केस फाइल हो सके। पप्पू यादव ने धमकी मामले में लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।


Advertisement