लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी एक सड़क को लेकर राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कहा है कि इस मार्ग से बसें और एंबुलेंस आती-जाती हैं इसलिए जल्द ही मरम्मत करवा करके भ्रष्टाचारियों […]
लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी एक सड़क को लेकर राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कहा है कि इस मार्ग से बसें और एंबुलेंस आती-जाती हैं इसलिए जल्द ही मरम्मत करवा करके भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उत्तर प्रदेश के दावे का ज़मींदोज़ सच। बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं। इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।
मालूम हो कि प्रदेश में मानसून के आगमन से बारिश हो रही है। इस दौरान जलभराव और सड़क धंसने जैसी समस्या सामने आ रही है। पूरा प्रदेश इस तरह की मुश्किल का सामना कर रहा है।