Wednesday, September 25, 2024

2 साल की सजा मिलने पर ऐसा था आज़म खान का रिएक्शन, कहा-क्या परेशानी है…

लखनऊ। हेट स्पीच मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आज़म खान को दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट ने आजम खान को 2 साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा अदालत ने ढाई हजार रुपये जुर्माना भरने को कहा है। रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान की मुश्किलें इसके बाद बढ़ गई है। वहीं सजा सुनने के बाद कोर्ट से बाहर निकलने पर आज़म खान ने प्रतिक्रिया दी।

जानिए आज़म खान ने क्या कहा

आज़म खान से जब सजा के बारे में सवाल किया गया तो उनका बेहद ही सामान्य रिएक्शन था। उन्होंने कहा कि परेशान क्यों हो, सजा हो गई है इसमें क्या परेशानी है। बता दें कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को 2 साल की सजा सुनाई है। 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक जनसभा में नफरती भाषण दिया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। एडीओ पंचायत अनिल चौहान ने इस मामले में शहजादनगर थाने में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने मुख्यमंत्री, रामपुर के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण दिया था।

चर्चा में आज़म खान

मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को यूपी सरकार ने आज़म खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली थी हालांकि कुछ घंटों बाद ही उन्हें सुरक्षा वापस कर दी गई। लेकिन तब तक यूपी की सियासत में हंगामा मच गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर नगर से 10 बार विधायक रह चुके हैं।

Latest news
Related news