Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Politics: सुभासपा और बीजेपी गठबंधन पर लगी मुहर, NDA को मिला राजभर का साथ

UP Politics: सुभासपा और बीजेपी गठबंधन पर लगी मुहर, NDA को मिला राजभर का साथ

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर ने पहली प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी प्रतिक्रिया दी. राजभर- दोनों दल के आने से एनडीए मजबूत होगा राजभर […]

Advertisement
  • July 16, 2023 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर ने पहली प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी प्रतिक्रिया दी.

राजभर- दोनों दल के आने से एनडीए मजबूत होगा

राजभर ने कहा कि 14 तारीख को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकत हुई और एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया. दोनों दल के आने से एनडीए मजबूत होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, यूपी के सीएम का शुक्रिया करते हुए कहा कि हम उनके अभारी हैं. वहीं विपक्षी दलों का नाम लिए बिना राजभर ने कहा कि उधर से हमने बात करने की कोशिश की है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.आगे उन्होंने कहा कि हम कभी झूठ नहीं बोलते है. अब यूपी में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है. एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि हम 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है. हम महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई में उनका साथ देने के लिए NDA में शामिल हुए हैं.

2024 का चुनाव मिलकर लड़ने का लिया फैसला

राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है. 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई. दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी. देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी.

अमित शाह ने किया ट्वीट

इस गठबंधन का ऐलान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. मैं NDA परिवार में उनका स्वागत करता हूं.”

Tags

akhilesh yadav op rajbhar bjp inkhabar hindi news inkhabar up o p rajbhar Om Prakash Rajbhar OM Prakash Rajbhar news om prakash rajbhar on akhilesh yadav omprakash rajbhar OP Rajbhar op rajbhar akhilesh yadav op rajbhar and cm yogi op rajbhar interview op rajbhar latest news op rajbhar news op rajbhar on akhilesh op rajbhar on akhilesh yadav op rajbhar on bjp op rajbhar on cm yogi op rajbhar on yogi op rajbhar party op rajbhar statement on akhilesh yadav rajbhar up news UP Politics yogi adityanath अखिलेश यादव ओपी राजभर ओपी राजभर ओपी राजभर अखिलेश पर ओपी राजभर अखिलेश यादव ओपी राजभर अखिलेश यादव पर ओपी राजभर इंटरव्यू ओपी राजभर और सीएम योगी ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बयान ओपी राजभर नवीनतम समाचार ओपी राजभर पार्टी ओपी राजभर बीजेपी पर ओपी राजभर योगी पर ओपी राजभर समाचार ओपी राजभर सीएम योगी पर ओम प्रकाश राजभर ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव पर ओम प्रकाश राजभर समाचार यूपी राजनीति यूपी समाचार राजभर

Advertisement