लखनऊ। नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है लेकिन इससे पहले विपक्ष के 19 दलों ने इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों ने समारोह से दूरी बनाई है उनमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है। इसी कड़ी में बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया।
श्लोक द्वारा बताई अपनी बात
सपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर कहा कि भाजपाईयों द्वारा संसद के दिखावटी उद्धाटन से नहीं, बल्कि वहां पर लिखे ‘श्लोकों’ की मूल भावना को समझकर, सभी को सुनने व समझने का बराबर अवसर देना ही सच्ची संसदीय परंपरा है। जहां सत्ता का अभिमान हो परंतु विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद हो ही नहीं सकती, उसके उद्धाटन में क्या जाना।
नहीं जाएगा कोई सांसद
पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस इस ट्वीट से ऐसा मालूम पड़ता है कि नए संसद भवन के उद्घाटन में सपा की तरफ से कोई सांसद नहीं जाएगा। अखिलेश यादव अब सांसद है नहीं तो वो नहीं जा सकते हैं क्योंकि करहल से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी सांसदी छोड़ दी थी।