Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सपा को लगेगा एक और झटका! बीजेपी में शामिल हो सकती हैं पूजा पाल

सपा को लगेगा एक और झटका! बीजेपी में शामिल हो सकती हैं पूजा पाल

लखनऊ। आगामी लोकसभा को देखते हुए बीजेपी इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। भाजपा सपा में सेंध लगाकर उसके कई नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सपा विधायक पूजा पाल को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली है। इससे पहले भाजपा ने पूर्व […]

Advertisement
  • July 29, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आगामी लोकसभा को देखते हुए बीजेपी इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। भाजपा सपा में सेंध लगाकर उसके कई नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सपा विधायक पूजा पाल को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली है। इससे पहले भाजपा ने पूर्व सपा विधायक दारा सिंह को पार्टी में शामिल कराया था।

जल्द हो सकती है घोषणा

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल के बारे में चर्चा है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। पूजा पाल इससे पहले बसपा में थी फिर सपा में गयी और अब वो बीजेपी में आ सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बातचीत हो चुकी है। जल्द ही उनके बीजेपी में आने की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

बीजेपी को होगा प्रयागराज में फायदा

चायल सीट से सपा की विधायक पूजा पाल बसपा विधायक पति राजू पाल की हत्या के बाद राजनीति में आयीं थीं। पूजा पाल के पति राजूपाल हत्याकांड में गवाह रहे उमश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक, उसका बेटा असद और भाई अशरफ मारा जा चुका है। ऐसे में पूजा पाल के बीजेपी में शामिल होने से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रयागराज सीट से बड़ा फायदा मिल सकता है।


Advertisement