Monday, January 20, 2025

सपा ने जारी कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में शामिल रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनियां

लखनऊ। मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूची में सुर्खियों में आई मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल है। जिनकी क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी को चर्चा हो रही है। इसके अतिरिक्त सपा के स्टार प्रचारकों में जेल में बंद आजम खान का नाम भी है।

ये नेता स्टार प्रचारकों में शामिल

पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सपा के स्टार प्रचारकों में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामि किया है।

अजीत प्रसाद को सपा ने बनाया प्रत्याशी

अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही मिल्कीपुर से सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। मिल्कीपुर की सियासी जंग में सांसद और क्रिकेट रिंकू सिंह की होने वाले दुल्हनिया प्रिया सरोज भी चुनाव प्रचार करती हुई नजर आएंगी। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत समेत कई नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं। बता दें कि मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद से खाली पड़ी है।

चंद्रभान बने बीजेपी के प्रत्याशी

यहां से बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है तो सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में है। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा। बीजेपी इस सीट को जीतकर अयोध्या की हार का बदला लेना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सपा हाल में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव की हार का कसर मिल्कीपुर जीतकर देना चाहती है।

Latest news
Related news