लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुआ कि प्रदेश की जनता परेशान है. इस सरकार में युवा परेशान है. जनता से वोट लेकर बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है.
किसान बहुत परेशान
अखिलेश ने कहा कि किसानों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. गन्ना किसानों का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. किसान छुट्टा पशुओं से बहुत परेशान है उनको रातभर खेत पर रहकर खेत की रखवाली करनी पड़ रही है. MSP पर सरकार किसानों की फसल नहीं खरीद रही है जिससे फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. बीजेपी ने किसानों की आय दुगना करने का वादा भुला दिया.
टमाटर के गिरते भाव से किसान परेशान
अखिलेश ने कहा कि किसान आलू के बाद टमाटर के गिरते भाव से परेशान है. ठंड में टमाटर के पौधे को बचाने के लिए दवा का छिड़काव से टमाटर की लागत बढ़ जाती है लेकिन उसका किसानों को लागत भी नहीं मिल पा रहा है. यूपी के लगभग हर जिले में किसान परेशान है. जिले में धीमी गति से धान की खरीद हो रही है. अधिकांश क्रेंदों पर किसानों के भटकने की शिकायतें मिल रही है.
पशुओं से किसान परेशान
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पूर्व जनता से छुट्टा पशुओं की समस्या को खत्म करने का वादा किया था लेकिन जैसे ही बीजेपी को जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा वे अपने वादे से मुकर गई. गौशाला में गोमाता की हालत और खराब है. गौशाला में गायों की बड़ी संख्या में मौत हो गई है. प्रदेश में सांड़ों के हमले से लोग परेशान है और ने जाने कितने लोगों की जान चली गई है.
भ्रष्टाचार अपने चरम पर
अखिलेश ने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना चल रही है उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी सरकार के आदेशों का पालन अधिकारी नहीं कर रहे है. अधिकारी योजनाओं के बारे में जनता को नहीं बता रहे है. बीजेपी हमेशा चुनाव की तैयारियों में लगी रहती है और विकास पर ध्यान नहीं देती.