Wednesday, September 25, 2024

वापस मिली सपा नेता आज़म खान को Y कैटेगरी की सुरक्षा, कल यूपी पुलिस ने हटा दी थी

लखनऊ। सपा नेता आजम खान को Y कैटेगरी की सुरक्षा दोबारा मिल गई है। बता दें कि रामपुर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की तरफ से सिफारिश की गई थी। जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस दी गई। दरअसल कल यूपी पुलिस सुरक्षा विभाग ने आजम खान को झटका देते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा लिया था।

सपा ने साधा निशाना

इसके लिए पत्र जारी कर कहा गया था कि आजम खान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य नजर नहीं आता। जिसके बाद इसे वापस ले लिया गया। लेकिन फिर उन्हें यह सुरक्षा वापस मिल गई है। इस मामले को लेकर राज्य में सियासी गर्माहट देखने को मिल रही थी। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी उन्हें जान से मरवाना चाहती है इसलिए सुरक्षा हटा लिया गया।

गुंडों से मरवाना चाहती है सरकार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सरकार उन्हें ढाई साल तक जेल में रखने के बाद नहीं मरवा पाई तो अब गुंडों से मरवाना चाहती है। इसी वजह से सुरक्षा वापस ले लिया गया है। हालांकि रामपुर प्रशासन के सिफारिश के बाद सुरक्षा वापस दे दी गई है। बता दें कि वाई कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 जवान होते हैं। जिसमें सुरक्षा घेरे के अंदर दो कमांडो और दो पीएसओ होते हैं।

Latest news
Related news