लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए सपा तैयारियों में जुट गई है। सपा अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर और लोक जागरण यात्रा के जरिए कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने में लगे हुए है। इसी कड़ी में कल समाजवादी पार्टी बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक में सभी लोकसभा प्रभारियों पार्टी कार्यालय बुलाया गया है। कल सभी प्रभारी पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे।
बनेंगे समीकरण
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल होने वाले पार्टी दफ्तर में कल होने वाले बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। बूथ स्तर तक मजबूत बने रहने के लिए प्रभावी समीकरण बनाये जाएंगे। इसके अलावा मतदाता सूची प्रशिक्षण के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
अखिलेश का नया नारा
बता दें कि इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए नया नारा दिया था। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को हटाने के लिए “80 हराओ-भाजपा हटाओ” का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों से बीजेपी को हटाना जरूरी है। बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में 64 सीटें जीती थी जबकि सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थी।