लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव वरुण गांधी को पीलीभीत से लड़ाना चाहते हैं तो फिर वो अपनी उम्मीदवारी छोड़ देंगे। वरुण बड़े नेता दरअसल सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का एक वीडियो वायरल हो रहा […]
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव वरुण गांधी को पीलीभीत से लड़ाना चाहते हैं तो फिर वो अपनी उम्मीदवारी छोड़ देंगे।
दरअसल सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वरुण गांधी बड़े नेता हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव अगर उन्हें पीलीभीत से चुनाव लड़ाना चाहेंगे तो फाई ऐसे में वो अपनी उम्मीदवारी छोड़ देंगे। साथ ही पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन ने ये भी कहा कि अगर वरुण की बहन प्रियंका या भाई राहुल गांधी भी उनसे पीलीभीत सीट छोड़ने को कहेंगे तो वो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
हालांकि सोशल मीडिया पर बयान वायरल होने के बाद सपा नेता ने पलटी मार ली है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने भगवत सरन गंगवार को पीलीभीत सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं वरुण गांधी को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी उनका टिकट काट सकती है। ऐसे में वरुण निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।