लखनऊ: सीएम योगी यूपी के बागपत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोला है. उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर कहा कि ‘ये नया उत्तर प्रदेश है. यूपी की 25 करोड़ की पूरी आबादी है और कल तक यानी मंगलवार तक 50 करोड़ […]
लखनऊ: सीएम योगी यूपी के बागपत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोला है. उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर कहा कि ‘ये नया उत्तर प्रदेश है. यूपी की 25 करोड़ की पूरी आबादी है और कल तक यानी मंगलवार तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.’ इस दौरान सीएम योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला।
बता दें कि बागपत में सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,”आज माघ पूर्णिमा के मौके पर करोड़ों लोगों ने संगम में स्नान किया हैं। यह नया उत्तर प्रदेश है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन कुछ लोगों की आदत छुपकर ऐसा करने की होती है. उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन तो लगवा ली लेकिन दुनिया से कहते रहे कि वैक्सीन न लगवाएं. उन्होंने गुपचुप तरीके से संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता से डुबकी न लगाने के लिए कह रहे हैं.’
महाकुंभ में आज माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। संगम तट पर दोनों तरफ से लोगों की भीड़ दिख रही है। माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के अंदर खास उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में आज सुबह-सुबह ही एक करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया। यह आकड़ा अब 1.83 करोड़ से अधिक हो चुका है. बता दें कि आज पूर्णिमा पर सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने स्नान किया. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं.