Friday, September 20, 2024

स्मृति ईरानी का राहुल पर पलटवार, बोलीं- आपके माता जी के हाथों में चाबी नहीं, अभद्र इशारे करने का लगाया आरोप

लखनऊ। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में भाषण दिया। इस दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा। वहीं राहुल के बयान पर अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ने कहा कि आप INDIA नहीं हैं। पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत की हत्या की बात पर ताली बजी है। इससे पता चलता है कि इनके मन ने गद्दारी है। मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है बल्कि इस देश का अभिन्न हिस्सा है।

तिजोरी की चाबी उनके माता जी के हाथ में नहीं

अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात का समापन करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत माता की हत्या की बात करनेवाले यह जान ले कि अंग्रेज आए और चले गए। मुगल सल्तनत आई और खत्म हो गई लेकिन हिंदुस्तान आज भी है और आगे भी रहेगा। इस देश की तिजोरी की चाबी उनकी माता जी के हाथों में नहीं है। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो सदन से अभद्र इशारा करते हुए निकल गए हैं। इस मामले में स्पीकर से शिकायत की जायेगी।

जानिए राहुल ने क्या कहा था

मालूम हो कि इससे पहले संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं मणिपुर गया लेकिन प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। दरअसल प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। आज मणिपुर मणिपुर नहीं रहा। आपके प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो आप भारत माता के हत्यारे हो। आप देश द्रोही है, आप देशभक्त नहीं हो। हिंदुस्तान का मणिपुर में क़त्ल किया गया है, मर्डर किया है।

Latest news
Related news