Thursday, September 19, 2024

यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, आखिर बीजेपी विधायक को मनाने क्यों पहुंचे अधिकारी, जानिए मामला

लखनऊ: यूपी में बीजेपी के विधायकों की नाराजगी का सिलसिला जारी है. सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ में अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब सीतापुर में बीजेपी के विधायक ने हल्ला बोल दिया.

जमकर की नारेबाजी

सीतापुर में आज शुक्रवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने अटल चौक पर प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की. इस बीच पुलिस पर नाराज विधायक को मनाने के लिए कई अधिकारी पहुंचे. रेउसा के अटल चौक पर प्रदर्शन कर रहे सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा SO घनश्याम राम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

दुकान पर कब्जा करने का आरोप

विधायक ने उन पर 12-13 सितंबर की देर रात दुकान डकैती के पीड़ित कुलदीप कुमार पांडे की दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इस संबंध में दुकान मालिक बरौली निवासी कुलदीप पांडे ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

SO के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आरोप है कि खाद-बीज की दुकान से लाखों का सामान लूट लिया गया. शाबिर, इकरार, मंजू सिंह आदि पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उन्होंने हथियारों से लैस होकर दुकान का ताला तोड़ दिया और सामान लूट लिया। विधायक ज्ञान तिवारी ने एसपी से रेउसा एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच पुलिस अधिकारी बिसवां टीपी सिंह MLA ज्ञान तिवारी को समझाने पहुंचे.

Latest news
Related news