Tuesday, September 24, 2024

बीजेपी को हराने के लिए शिवपाल यादव ने कसी कमर, कहा- अखिलेश के साथ मिलकर तय करेंगे रणनीति

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा तैयारियों में जुट गई है। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

संगठन मजबूत करेंगे शिवपाल

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वो संगठन को मजबूत करेंगे। इसके लिए अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव का समय नजदीक है तो Uniform Civil Code का मुद्दा उछाला जा रहा है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड बीजेपी की साजिश

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह भाजपा की सोची समझी साजिश है। इसके जरिए भाजपा जनता को भ्रमित करना चाहती है। लेकिन जनता अब बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी। मालूम हो कि UCC बीजेपी के प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित एक सभा में पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था। जिसके बाद से यह मुद्दा छाया हुआ है।

UCC के विरोध में सपा

शिवपाल यादव ने कहा है कि असल में भाजपा महंगाई और बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। सपा UCC का पुरजोर विरोध कर रही है। इससे पहले भी शिवपाल यादव ने दावा किया है कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है।

Latest news
Related news