Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मैनपुरी पहुंचे शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर किया पलटवार, बताया सबसे बड़ा बहरूपिया

मैनपुरी पहुंचे शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर किया पलटवार, बताया सबसे बड़ा बहरूपिया

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को मैनपुरी पहुंचे। आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने घोसी उपचुनाव और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने ओपी राजभर द्वारा बीजेपी में शामिल होने के बयान पर […]

Advertisement
  • September 7, 2023 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को मैनपुरी पहुंचे। आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने घोसी उपचुनाव और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने ओपी राजभर द्वारा बीजेपी में शामिल होने के बयान पर भी जवाब दिया।

घोसी में जनता ने बीजेपी को नकारा

शिवपाल यादव ने ओपी राजभर को सबसे बड़ा बहरूपिया करार दिया और कहा कि उनमें स्थायित्व नहीं है। उनके द्वारा दिए गए बयानों को लोग गंभीरता से लेते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव में मतदाताओं ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है। चुनाव परिणाम सबकुछ साबित कर देगा।

जानिए क्या बोले थे राजभर

बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कल अपने मंत्री बनने को लेकर कहा कि वह जल्द ही मंत्री बनेंगे। साथ ही शिवपाल यादव के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि शिवपाल यादव जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने वाले है। उन्हें बीजेपी में लाया जायेगा।


Advertisement