Thursday, September 19, 2024

क्रॉस वोटिंग पर आक्रामक हुए शिवपाल यादव, बोले-इनकी आत्मा की जांच करेगी जनता

लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है, यह शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटिंग में 396 विधायक शामिल होंगे। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 8 भाजपा और 3 समाजवादी पार्टी के हैं। मतों की गणना शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी तो रिजल्ट देर रात तक घोषित किये जा सकते हैं। वहीं सपा के 7 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबर है, जिसे लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विधायकों पर भड़के शिवपाल यादव

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने क्रॉस वोटिंग को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि अब अंतरात्मा के साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच होगी। इनकी आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।

हर पार्टी में होते हैं कुकुरमुत्ते

रामगोपाल यादव ने क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा है कि जैसे बरसात के मौसम में कुकुरमुत्ते उग आते हैं और फिर वो खत्म हो जाते हैं। इसी तरह के कुकुरमुत्ते हर पार्टी में होते हैं। हमारे जिन प्रत्याशियों को जीतना है वो जीत रहे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को 102 वोट मिल चुके हैं। चुनाव के बाद जनता तय करती है कि किसे रहना है और किसे नहीं। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा पहले भी सभी 8 सीट जीत रही थी। अखिलेश यादव के कारण सपा की अंतर्कलह बाहर आई है। बीजेपी खरीद-फरोख्त नहीं करती है।

Latest news
Related news