Thursday, November 21, 2024

यूपी: कौशांबी में विरोध देखकर बीजेपी ने अपने पार्टी के 18 सदस्यों को किया निष्कासित

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कौशांबी में अपने 18 पदाधिकारियों को 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है. इन 18 लोगों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में इन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है.

जिलाध्यक्ष ने जारी किया सूची

कौशांबी जिले की बीजेपी अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने निष्कासित सदस्यों का नाम जारी किया है. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी से सिंबल ना मिलने के कारण ये बागी होकर पार्टी के विरोध में काम करना शुरू कर दिया था. कुछ लोग बीजेपी के विरोध में ही चुनाव लड़ रहे थे. इस कारण से इन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है.

Latest news
Related news