लखनऊ : बसपा की तरफ से SC-ST आरक्षण पर उच्च न्यायलय कोर्ट के फैसले के बाद लखनऊ में आज शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. पार्टी प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए फैसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला […]
लखनऊ : बसपा की तरफ से SC-ST आरक्षण पर उच्च न्यायलय कोर्ट के फैसले के बाद लखनऊ में आज शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. पार्टी प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए फैसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में ठीक से केस की पैरवी नहीं की गई।
बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की है. SC-ST के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. SC-ST में क्रीम लेयर के बहाने आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. पीएम मोदी जी हवा हवाई आश्वासन देने का काम कर रहे हैं. आरक्षण को निब्प्रभावी बनाया जा रहा है. आरक्षण समाप्त करने की स्थिति आ चुकी है. कल भाजपा सांसद का डेलीगेशन प्रधानमंत्री से मिला था.’
बसपा सुप्रीमों ने मौके पर कहा कि केंद्र सरकार को संविधान संशोधन विधेयक लाने की जरुरत है। पीएम मोदी ने सभी सांसदों को क्रीमी लेयर लागू न करने का दिलासा दिया है। संसद का सत्र समाप्त हो गया है लेकिन विधेयक नहीं लाया गया। ऐसा लग रहा है कि आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा है. मौके पर उन्होंने कहा हमारी मांग है कि संविधान में संशोधन कर अदालत का फैसला खारिज किया जाए.