लखनऊ। बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में फफक-फफक कर रोती नजर आईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से यह खबर उड़ने लगी कि सांसदी का टिकट नहीं मिलने की वजह से संघमित्रा मंच पर रोने लगी। अब इस मामले में संघमित्रा का बयान सामने आया है।
इस वजह से भावुक हुईं संघमित्रा
बदायूं सांसद ने अब भावुक होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि मंत्री गुलाब देवी उस वक़्त राजा दशरथ से जुड़ी हुई कहानी सुना रही थी। कहानी सुनने के दौरान वो भावुक हो गई और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। जिसके बाद इस बात की खबर फैलने लगी कि संघमित्रा टिकट नहीं मिलने की वजह से मंच पर रो रही हैं। मालूम हो कि बीजेपी ने इस बार संघमित्रा का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
इस वजह से कटा टिकट
कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू देवी-देवताओं और भाजपा सरकार को लेकर टिप्पणी की वजह से संघमित्रा पर बीजेपी ने भरोसा नहीं जताया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि संघमित्रा का भाजपा जिला कार्यकारिणी के साथ तालमेल अच्छा नहीं था। कार्यकर्ता उनसे दूरी बना कर रखते थे। जिस कारण बीजेपी ने दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया।