Thursday, September 19, 2024

स्वामी प्रसाद के बयान पर बोलीं संघमित्रा, मेरे आंसू देखकर पिता को गुस्सा आने में गलत क्या है?

लखनऊ। हाल ही में सीएम योगी के मंच पर बदायूं बीजेपी सांसद संघमित्रा के आंखों से आंसू छलके थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोग कहने लगे कि टिकट कटने की वजह से संघमित्रा रो रही हैं। वहीं अपनी बेटी के रोने पर स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। अब इसे लेकर संघमित्रा ने बयान दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य बेटी से नाराज

स्वामी प्रसाद के बयान पर संघमित्रा ने कहा कि कोई पिता नहीं चाहता कि उसके बच्चों की आंखों में आंसू आए। अगर मेरे आंसू देखकर पिता को गुस्सा आता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संघमित्रा को ऐसे नहीं रोना चाहिए था। राजनीती में इस तरह के उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। इस मामले में संघमित्रा से पूछा गया कि आपके पिता आपसे नाराज है क्या? वो तो फ़ोन पर भी आपको डांट सकते हैं।

इस वजह से कटा टिकट

कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू देवी-देवताओं और भाजपा सरकार को लेकर टिप्पणी की वजह से संघमित्रा पर बीजेपी ने भरोसा नहीं जताया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि संघमित्रा का भाजपा जिला कार्यकारिणी के साथ तालमेल अच्छा नहीं था। कार्यकर्ता उनसे दूरी बना कर रखते थे। जिस कारण बीजेपी ने दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया

Latest news
Related news