Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Sambhal Violence: ‘सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया…’, राम गोपाल यादव के बयान से सियासत शुरू

Sambhal Violence: ‘सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया…’, राम गोपाल यादव के बयान से सियासत शुरू

लखनऊ: संभल हिंसा के बाद राजनीतिक हलचल तेज है। इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सांसद रामगोपाल यादव का एक बयान तेजी से सुर्खियों में हैं। सपा सांसद ने पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने लोगों के साथ ज्यादा ज्यादती की […]

Advertisement
  • November 27, 2024 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: संभल हिंसा के बाद राजनीतिक हलचल तेज है। इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सांसद रामगोपाल यादव का एक बयान तेजी से सुर्खियों में हैं। सपा सांसद ने पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने लोगों के साथ ज्यादा ज्यादती की है। बेकसूर लोगों को गोली मार दी गई। माहौल ऐसा बना दिया जिससे शहर में कोई रह न सकें।

निर्दोष लोगों को गोली मारी गई

राम गोपाल यादव ने कहा कि ‘संभल में प्रशासन ने जो अत्याचार किया उसकी आजाद भारत में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. निर्दोष लोगों को गोली मार दी गई, घायल कर दिया गया और पूरे शहर को भूतिया शहर में बदल दिया गया ताकि कोई भी यहां न रह सके। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की मनमानी कभी नहीं होती.’

सरकार पर लगाए कई आरोप

इस दौरान उन्होंने आगे कहा इसके बावजूद सरकार की ओर से अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिए गए और न ही कोई जांच के आदेश दिए गए। हमारी पार्टी के दिग्गज नेता संभल का दौरा करेंगे और हम इस मामले को लेकर कोर्ट भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में चर्चा को लेकर हमने सदन में नोटिस दिया है। सदन की सारी कार्रवाई स्थगित करके इस मामले में चर्चा की जाए.

गुरुवार को संभल जा सकते हैं सपा प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सपा की तरफ से माता प्रसाद पांडे के साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संबल का दौरा करने वाला था, लेकिन प्रशासन के प्रतिबंधों के कारण दौरा स्थगित कर दिया गया था। सपा नेता ने इस संबंध में डीजीपी से बात की, जिसके बाद उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और तीन दिन बाद संभल आने को कहा. जिसके बाद अब सपा प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संभल का दौरा कर सकते हैं।


Advertisement