लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. समाजवादी पार्टी ने एक बार में प्रदेश के 27 जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बदले की घोषणा की है. बता दें कि इन 27 जिलाध्यक्षों को बदलते वक्त जातिगत समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. बता दें कि नए जिलाध्यक्षों में सबसे ज्यादा जिलाध्यक्ष ओबीसी कैटेगरी से बनाए गए हैं. साथ ही इस लिस्ट के जरिए मुस्लिमों को साधने की कोशिश भी की गई है. साथ ही कुछ जिलों में समान्य वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है.
इन नामों का हुआ ऐलान
ललितपुर : नेपाल सिंह
बिजनौर : अनिल सिंह
आगरा : आजाद सिंह जाटव
बांदा : मधूसूदन कुशवाहा
कानपुर ग्रामीण : मुनींद्र शुक्ला
कानपुर नगर : फजह महमूद (महानगर अध्यक्ष)
जालौन : दीप राज गुर्जर
जौनपुर : अवधनाथ पाल
गाजीपुर : गोपाल यादव
कुशीनगर : शकरुल्लाह अंसारी
इलाहाबाद गंगापार : अनिल यादव
मऊ : दूधनाथ
कानपुर देहात : अरुण कुमार
इलाहाबाद जमुनापार : पप्पूलाल निषाद
संत कबीरनगर : अब्दुल कलाम
कासगंज : विक्रम सिंह
गौतमबुद्ध नगर : सुधीर भाटी
उन्नाव : राजेश यादव
एटा : परवेज जुबेरी
बलिया : राजमंगल
अमरोहा : मस्तराम
बस्ती : महेंद्रनाथ
अंबेडकर नगर : जंग बहादुर
महाराजगंज : विद्या सागर
महोबा : शोभा लाल
बीजेपी ने भी जारी किया था लिस्ट
2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. ताजा खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां भाजपा में बड़ा फेरबदल किया गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में नई कार्यकारिणी घोषित की है. यूपी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी ने नए क्षेत्रीय अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी है.
18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री
इस कार्यकारिणी में 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर के 16 अलग-अलग नेताओं को बतौर मंत्री भी नियुक्ति की गई है, जिसमें एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक प्रभारी (प्रकोष्ठ एवं विभाग) और एक मुख्यालय प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है.
पंकज सिंह उपाध्यक्ष
नई कार्यकारिणी में कई नेताओं को इसमें सम्मिलित किया गया है. गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट से विधायक पंकज सिंह को एक बार फिर से उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है.