लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा हुआ है। आम चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यूपी दौरे पर आने वाले हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
चुनावी वर्ष से पहले दौरा अहम
जानकारी के मुताबिक आरएसएस चीफ मोहन भागवत 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक यूपी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो रामलला की नगरी अयोध्या भी जाएंगे। इसके अलावा कई अहम बैठकों में शामिल होंगे। दरअसल आरएसएस प्रमुख पूर्वी यूपी की संघ की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान पूर्वी यूपी को लेकर बड़ी योजना बनाई जा सकती है।
पूर्वी यूपी को साधने की तैयारी
संघ की पूर्वी यूपी यानी कि अवध, काशी, कानपुर बुंदेलखंड, गोरखपुर की बैठक राजधानी लखनऊ में शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि 2024 के चुनाव से पहले संघ दलित एवं घुमंतू जातियों के बीच अपनी सक्रियता बढ़ाएगा। चुनावी वर्ष से पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।