Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर पर RPF ने दर्ज कराया केस, जानिए मामला

मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर पर RPF ने दर्ज कराया केस, जानिए मामला

लखनऊ। यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर पर FIR दर्ज कराई गई है। दरअसल चारबाग रेलवे स्टेशन के रैंप पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में RPF ने मंत्री के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। RPF की ओर से अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। स्टेशन […]

Advertisement
  • August 25, 2023 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर पर FIR दर्ज कराई गई है। दरअसल चारबाग रेलवे स्टेशन के रैंप पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में RPF ने मंत्री के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। RPF की ओर से अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

स्टेशन के अंदर घुसा दी गाड़ी

बता दें कि सोशल मीडिया पर मंत्री धर्मपाल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल न चलना पड़े और देर न हो जाए इसलिए उन्होंने अपनी SUV को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचा दिया। यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गए थे। उस दौरान गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल पैदल चलने से बचने के लिए मंत्री जी ने स्टेशन के अंदर ही गाड़ी घुसा दी।

जानिए मामला

मंत्री जी का आर्डर सुनकर चालक ने कार स्टेशन के रैंप पर चढ़ा दी। वहीं स्टेशन के अंदर कार आती देखकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन में बैठना था। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती है और जीआरपी के मुताबिक ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस वजह से मंत्री जी ने अपनी कार रैंप पर चढ़ा दी। इसके बाद वो प्लेटफार्म तक पहुंचे।

अखिलेश का तंज भरा ट्वीट

इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा। उन्होंने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर लेकर स्टेशन पर नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश के इस तंज भरे ट्वीट को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।


Advertisement