लखनऊ। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान शुरू हो चुका है। पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच चुकी हैं। जबकि ममता बनर्जी समेत कुछ अन्य नेता आज शाम तक बिहार पहुंचेंगे। वहीं इस बैठक में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे।
जानिए पत्र में क्या कहा
जयंत चौधरी ने पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर खुद को बैठक से अलग कर लिया है। हालांकि उन्होंने पत्र लिखकर बैठक के लिए समर्थन जताया है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा है कि अधिनायकवादी और सांप्रदायिक शक्तियां लोकतंत्र एवं सामाजिक समरता के लिए खतरा बन रही है। इस स्थिति में विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि विपक्षी दलों की यह बैठक एकता की राह में अहम साबित होगी।
ये बड़े नाम शामिल
बता दें कि पटना में 23 जून यानी कि शुक्रवार को होने वाली महाबैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, भगवंत मान, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल होंगे। विपक्षी एकता की महाबैठक की अगुवाई सीएम नीतीश कुमार करेंगे। जबकि राजद प्रमुख लालू यादव भी सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे।