Friday, September 20, 2024

Ramlala Pran Pratishtha: मुर्दे क्यों नहीं चल सकते…प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी का ढोंग: स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ। रामलला अपने भव्य महल में बालरूप में विराजमान हो चुके हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। पूरे देश ने एकजुट होकर रामलला के आने की ख़ुशी में दीप जलाया। हालांकि विपक्षी दलों का आरोप है कि यह भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का कार्यक्रम है। इसी क्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिगड़े बोल बोले है।

पत्थर की प्राण प्रतिष्ठा

दरअसल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर पत्थर में प्राण-प्रतिष्ठा करने से वह सजीव हो सकता है तो फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते? उन्होंने ये भी कहा कि देश में बेरोजगारी पर चर्चा ना हो इसलिए इस तरह का ड्रामा किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बना ली थी क्योंकि उन्हें दिल्ली में हुआ अपमान याद था। राम तो हज़ारों सालों से पूजे जा रहे हैं तो उसकी प्राण प्रतिष्ठा करने की क्या जरूरत थी?

बीजेपी का ड्रामा

मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग अपने पाप को छुपाने के लिए इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं। ये लोग प्राण प्रतिष्ठा करके अपने को भगवान से बड़ा साबित करना चाह रहे हैं। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर पर सवाल खड़ा करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर प्राण प्रतिष्ठा कर देने से पत्थर सजीव हो जायेगा तो मुर्दे क्यों नहीं चल सकते?

Latest news
Related news