Friday, November 22, 2024

Ram Mandir Opening: राम मंदिर का न्योता ठुकराने पर दुखी हुए प्रमोद कृष्णम, कहा- आज दिल टूटा है

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी क्षेत्रों के दिग्गजों को न्योता भेजा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने आमंत्रण ठुकरा दिया है। इसे लेकर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भी नाराजगी दिखाई है।

प्रमोद कृष्णम का टूटा दिल

कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले से आचार्य प्रमोद कृष्णम बेहद दुखी हैं। उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं। कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है। यह कुछ लोग हैं जिन्होंंने इस तरह का फैसला कराने में भूमिका अदा की है। इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा है। निमंत्रण को स्वीकार ना करना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि श्री राम मंदिर के “निमंत्रण” को ठुकराना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और आत्मघाती फ़ैसला है,आज दिल टूट गया।

आरएसएस/ बीजेपी का कार्यक्रम

बता दें कि कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसे लेकर पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह पूरी तरह से आरएसएस/बीजेपी का कार्यक्रम है इसलिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को ”RSS/भाजपा का कार्यक्रम बताया है। उनका कहना है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया गया है।

Latest news
Related news